• Home
  • रायबरेली
  • SIR: अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य की गुणवत्ता की परखी

SIR: अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य की गुणवत्ता की परखी

रायबरेली। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु जिलेभर में आज व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि जनपद के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर जाकर औचक निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बूथों की भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति, एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की विस्तृत जानकारी ली गई। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि— प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुंचे, सभी प्रपत्र 04 दिसम्बर 2025 से पूर्व संकलित कर लिए जाएं, निर्वाचन से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और तय समयसीमा के साथ पूरी की जाएं। इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक सटीक, अद्यतन एवं विश्वसनीय बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में मतदान प्रक्रिया सुचारु और निष्पक्ष रूप से संचालित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top