रायबरेली। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी 19 नवम्बर 2025 को प्रातः 11:15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, रायबरेली में महिला जनसुनवाई करेंगी। इसके बाद अपरान्ह 03:00 बजे वह जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण करेंगी और 04:30 बजे जिला अस्पताल का दौरा करेंगी। अगले दिन, 20 नवम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे वह वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करेंगी और प्रातः 11:00 बजे महिला चौपाल में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद अपरान्ह 02:00 बजे कस्तूरबा विद्यालय रायबरेली का निरीक्षण कर अपनी यात्रा पूरी करेंगी। इस दौरे का उद्देश्य महिला कल्याण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन करना और उनकी प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना है।
महिला आयोग सदस्य पूनम द्विवेदी 19 और 20 नवम्बर को रायबरेली में करेंगी दौरा





