रायबरेली। नगर कोतवाली, दीवानी न्यायालय और बस स्टॉप से कुछ ही दूरी पर स्थित मोबाइल शॉप में चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यापारी आक्रोशित हैं। शनिवार सुबह ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान को पीड़ित मोबाइल शॉप संचालक ने पूरी घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही चौहान गुट की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि अमर नगर निवासी मोहित कौशल की मोबाइल दुकान, जो बस स्टॉप चौराहे से अस्पताल रोड भांग ठेके के पास स्थित है, में चोरों ने रात में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया और फरार हो गए।
प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान ने तत्काल उच्च अधिकारियों से बात कर एफआईआर दर्ज करवाई। व्यापारी संगठन की तत्परता और दबाव के चलते पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोर को चोरी के सामान के साथ हिरासत में ले लिया, जिससे व्यापारियों में पुलिस की इस तेज कार्रवाई को लेकर संतोष देखने को मिला।
पीड़ित व्यापारी और स्थानीय दुकानदारों ने प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए “चौहान गुट जिंदाबाद”, “जी.सी. सिंह चौहान जिंदाबाद” के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर, वह भी नगर कोतवाली और दीवानी न्यायालय के करीब ऐसी वारदात होना बेहद शर्मनाक है, जो रात्रि गश्त और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, नगर अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
नगर कोतवाली व दीवानी न्यायालय के पास मोबाइल शॉप में चोरी





