सलोन, रायबरेली। ब्लॉक स्तरीय बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन मिनी स्टेडियम, सलोन में उत्साहपूर्वक किया गया। इसी मैदान पर सांसद खेलकूद ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन भी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी असगर अली की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी ने सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग—बालक एवं बालिका—के खिलाड़ियों ने 50, 100 और 200 मीटर दौड़ में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास और आगे बढ़ने की प्रेरणा खेलों से मिलती है। खेल बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खां, डॉक्टर साधना शर्मा (अध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ), मंत्री मोहम्मद आजम, राजेश पांडेय (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ), योगेंद्र गुप्ता (अध्यक्ष, अटेवा), कदीर अहमद (खेल प्रभारी), एआरपी गौरव शर्मा, खेल अनुदेशक मोहम्मद मैसर, प्रभाकर पटवा, सुरेंद्र कुमार तथा मैच रेफरी पप्पू, रमेश, मनीष पांडेय सहित अनेक विद्यालय प्रभारी उपस्थित रहे।
न्याय पंचायत स्तर के सभी विजेता खिलाड़ियों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
क्रीड़ा प्रभारी कदीर अहमद ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ी अब जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन





