सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद, शाखा इकाई रायबरेली की मासिक बैठक पेंशन सभागार कलेक्ट्रेट में संरक्षक कृष्ण किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि नोशनल इंक्रीमेंट से संबंधित कार्य प्रगति पर है। अध्यक्षता कर रहे कृष्ण किशोर शुक्ला ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लेखा कार्यालय से निरंतर संपर्क बनाया जा रहा है और शीघ्र समाधान की उम्मीद है। जिलाध्यक्ष विक्रमा जीत सिंह ने बताया कि अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है, केवल कुछ प्रपत्र उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षर हेतु लंबित हैं। हस्ताक्षर प्रक्रिया पूरी होते ही अगले दो माह के भीतर भुगतान सुनिश्चित होने की संभावना व्यक्त की गई। बैठक की शुरुआत दुर्गेश द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर मोहम्मद इस्माइल खान, गया बक्श सिंह, बालकृष्ण चौधरी (जिला कोषाध्यक्ष), गणेश बक्स सिंह (महामंत्री), कृष्ण नारायण पांडे, मोहम्मद अयूब खान, करुणा शंकर, 89 वर्षीय कन्हैया लाल यादव सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार रखे। जगदीश प्रसाद साहू, सैयद एजाज अहमद, नकुल सिंह, मोहम्मद नसीम (मंत्री, छतोह) तथा सभी ब्लॉकों के सेवानिवृत्त शिक्षक अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे। अंत में संतोष सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न





