• Home
  • रायबरेली
  • नेशनल स्तर पर खेलकर परिषदीय विद्यालयों का नाम ऊंचा कर रहे बच्चे : डीएम

नेशनल स्तर पर खेलकर परिषदीय विद्यालयों का नाम ऊंचा कर रहे बच्चे : डीएम

गांव से निकलकर जिला स्तर तक पहुँचे हैं बच्चे, आगे बढ़कर करेंगे नाम रोशन : डीएम
जीत-हार नहीं बल्कि खेल भावना से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें बच्चे : एसपी

रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किया। पहले दिन खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे आज नेशनल स्तर पर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चे शिक्षकों के सहयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभागी मैदान में जीत-हार से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ उतरें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें बड़े स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का अवसर भी मिलता है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल सिंह और डीआईओएस संजीव सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर सफल होने वाले बच्चे ही आगे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचते हैं। उन्होंने बच्चों से समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ खेल में हिस्सा लेने की अपील की। डीएम हर्षिता माथुर ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। विगत वर्ष की विजेता पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी की खिलाड़ी नैंसी ने मशाल दौड़ कर आकर्षण बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय जमुनिहा के बच्चों ने सरस्वती वंदना, उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय मुंगला ने स्वागत गीत और कम्पोजिट विद्यालय रोझिया भीखमशाहपुर ने कबिलाई नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल व डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में बीईओ राही बृजलाल वर्मा, डॉ. सत्यप्रकाश यादव, वीरेंद्र द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएँ, स्काउट मास्टर, व्यायाम शिक्षक और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम

कुश्ती (बालक/बालिका)
• 25-30 किलो : प्रथम – महेंद्र व पलक, द्वितीय – विजय व शिवांशी
• 30-35 किलो : प्रथम – सचिन व संध्या, द्वितीय – ताज मोहम्मद व अनवी
• 35-40 किलो : प्रथम – हिमांशु व सौम्या
• 40-45 किलो : प्रथम – अनुज व मधु, द्वितीय – मो. साहिल व अंशिका
• 45-50 किलो : प्रथम – शिवम यादव व श्वेता, द्वितीय – लवकुश व अनामिका

कबड्डी (प्राथमिक स्तर)
• बालक/बालिका : प्रथम – सलोन व ऊंचाहार, द्वितीय – सतांव व छतोह

खो-खो
• बालक/बालिका : प्रथम – महराजगंज, द्वितीय – सतांव

कबड्डी (जूनियर वर्ग)
• बालक/बालिका : प्रथम – बछरावां व ऊंचाहार, द्वितीय – डलमऊ व गौरा

वॉलीबॉल
• प्रथम – सलोन व ऊंचाहार
• द्वितीय – अमावां

बैडमिंटन (बालक/बालिका)
• विजेता – अजय व दिव्यांशी
• उपविजेता – अनुज व अनीसा

युगल बैडमिंटन
• बालक : विजेता – अनुज व दीपक, उपविजेता – अंशू व रितिक
• बालिका : विजेता – दिव्यांशी व शिवांशी, उपविजेता – राखी व अनीसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top