• Home
  • हाथरस
  • मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में निर्माण कार्य संतोषजनक, पंचायत सचिवालय पर लापरवाही उजागर

मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में निर्माण कार्य संतोषजनक, पंचायत सचिवालय पर लापरवाही उजागर

हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने पीएम श्री संविलियन विद्यालय चन्द्रगढ़ी में निर्माणाधीन द्विमंजिला अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य—प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता—उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य के लिए 16.972 लाख रुपये स्वीकृत हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत राशि प्रथम किश्त के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति को मिल चुकी है, जबकि शेष 40 प्रतिशत राशि हस्तांतरण हेतु उपलब्ध है। निरीक्षण में पाया गया कि भवन के भूतल पर स्लैब और प्लास्टर कार्य पूर्ण है, वहीं प्रथम तल पर प्लास्टर का कार्य शेष है। समग्र रूप से कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
हालांकि, प्रथम किश्त का भुगतान बिना मापांकन कराए किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि द्वितीय किश्त जारी होने से पहले मापांकन अवश्य कराएं और निर्माण सामग्री की जांच सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवालय चन्द्रगढ़ी का निरीक्षण किया, जहां सचिवालय बंद मिला। पंचायत सहायक लाखन सिंह की अनुपस्थिति पर उन्होंने गंभीर नाराजगी व्यक्त की और उनके 19.11.2025 के मानदेय को निरस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को स्पष्टीकरण तलब कर स्पष्ट टिप्पणी सहित पत्रावली प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व 4 जुलाई 2025 को भी ग्राम पंचायत विसाना के निरीक्षण में सचिवालय बंद मिला था, जिसके बाद सभी पंचायत सहायकों को समय से सचिवालय खोलने के निर्देश दिए गए थे। नियमित अनुश्रवण न होने के कारण स्थिति दोबारा पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पंचायत सचिवालय निर्धारित समयानुसार कड़ाई से संचालित कराए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top