• Home
  • National
  • पुस्तक महोत्सव से ही देश-विदेश में पुस्तकें भेजने की सुविधा उपलब्ध : कृष्ण कुमार यादव

पुस्तक महोत्सव से ही देश-विदेश में पुस्तकें भेजने की सुविधा उपलब्ध : कृष्ण कुमार यादव

अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव ज्ञान, साहित्य और संस्कृति का भव्य संगम बना हुआ है। पुस्तकप्रेमी जहाँ नई-नई जानकारी और साहित्यिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं, वहीं भारतीय डाक विभाग का स्टॉल नंबर 95 अपनी विशिष्ट सेवाओं और फिलेटलिक आकर्षणों के साथ आगंतुकों का खास ध्यान आकर्षित कर रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत सरकार (शिक्षा मंत्रालय) और अहमदाबाद नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में भारतीय डाक विभाग का स्टॉल लगातार भीड़ से गुलजार है। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने स्टॉल का अवलोकन किया और बताया कि यहाँ पार्सल, स्पीड पोस्ट, ज्ञान पोस्ट, पार्सल पैकेजिंग सर्विस, फिलेटली, माई स्टैम्प, गंगा जल, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के डिजिटल बैंकिंग समाधान, डाकघर बचत योजनाएँ और डाक जीवन बीमा जैसी अनेक सेवाएँ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रेमी और प्रकाशक महोत्सव स्थल से ही देश-विदेश में कहीं भी अपनी पुस्तकें भेजने की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

डाक टिकटों के माध्यम से कला–संस्कृति का अनोखा परिचय

पोस्टमास्टर जनरल यादव ने कहा कि पुस्तक महोत्सव पाठकों, लेखकों और प्रकाशकों को एक मंच देकर साहित्यिक संवाद को नई दिशा देता है। साथ ही फिलेटली प्रेमियों के लिए यह स्टॉल भारत की कला, संस्कृति और विरासत को डाक टिकटों के माध्यम से समझने का दुर्लभ अवसर प्रदान कर रहा है। विशेष रूप से गुजरात आधारित ‘माई स्टैम्प’—गांधी आश्रम, साबरमती स्थित महात्मा गांधी, पतंग उत्सव और डांडिया नृत्य की थीम वाले—लोगों का आकर्षण केंद्र बने हुए हैं। बच्चों और युवाओं के लिए यह अनुभव अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हो रहा है, क्योंकि डाक टिकट राष्ट्र के इतिहास, संस्कृति और महत्वपूर्ण घटनाओं का रोचक और शिक्षाप्रद परिचय कराते हैं।

फिलेटलिक उत्पादों की समृद्ध श्रृंखला

अहमदाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर शिशिर कुमार ने बताया कि स्टॉल पर
– विविध प्रकार के डाक टिकट
– विशेष आवरण
– रामायण डाक टिकट
– श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर आधारित खुशबूदार डाक टिकट सेट
– खादी पोस्टकार्ड
– सौराष्ट्र-कच्छ थीम आधारित पिक्चर पोस्टकार्ड
– ओलंपिक आधारित टिकट
– वर्णमाला फिलेटली पुस्तकें
– कॉफी मग, टी-शर्ट आदि
का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है।

सिर्फ 300 में तैयार की जाने वाली माई स्टैम्प शीट (12 स्टैम्प) जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, शुभ विवाह, रिटायरमेंट और अन्य विशेष अवसरों के लिए बेहद लोकप्रिय स्मृति-उपहार साबित हो रही है।

महोत्सव में आने वाले बच्चे लेटर बॉक्स के माध्यम से अपने अनुभवों को पत्र लिखकर भेज रहे हैं, जिससे उनमें पत्र लेखन और डाक सेवाओं के प्रति रुचि बढ़ रही है। भारतीय डाक विभाग का यह स्टॉल न केवल पुस्तक महोत्सव के सांस्कृतिक वातावरण को समृद्ध बना रहा है, बल्कि कला, साहित्य और विरासत को जोड़ने वाली अभिव्यक्ति को भी और अधिक जीवंत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top