हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सिकंदराराऊ में 80 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने की। बैठक में गणना प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया, ऐप संचालन, और ऑनलाइन फीडिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी भी साझा की। उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण प्रतिबद्धता और समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की प्रत्येक गतिविधि महत्वपूर्ण है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ स्वयं सक्रिय रहकर मतदाताओं के नामों का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना है, ताकि आगामी चुनावों की तैयारी मजबूत हो सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित रहे। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान सहित विभिन्न बूथों पर तैनात बीएलओ उपस्थित रहे।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर सिकंदराराऊ में कार्यशाला, बीएलओ को दिए गए आवश्यक निर्देश





