रायबरेली। विधानसभा ऊंचाहार क्षेत्र में 25 नवम्बर 2025, मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राम पूरे झाम सिंह, जगतपुर में संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊंचाहार के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय होंगे, जो नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। यह आयोजन सामाजिक समरसता और सामूहिक उत्सव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा, जिसमें विभिन्न समुदायों के कई जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे।
इस वर्ष कार्यक्रम में फर्जीवाड़ा रोकने हेतु दूल्हा-दुल्हन की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की गई है। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही जोड़ों को शादी मंडप में प्रवेश दिया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप इस बार प्रत्येक बेटी को गृहस्थी स्थापना के लिए 25,000 रुपये मूल्य के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक वधू के बैंक खाते में 60,000 रुपये की धनराशि भी भेजी जाएगी, जिससे नवविवाहित जीवन की शुरुआत सुगमता से हो सके। आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में डॉ. मनोज पाण्डेय होंगे मुख्य अतिथि





