रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने विकास खण्ड अमावां की ग्राम पंचायत कोड़रस बुजुर्ग में आयोजित साप्ताहिक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों से साझा की गई तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
चौपाल के दौरान सभी पेंशन लाभार्थियों, राशन कार्ड धारकों, मनरेगा कार्यों तथा आवास लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाई गई।
ग्रामवासियों द्वारा पेंशन, किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनका तत्काल मौके पर ही समाधान कराया गया।
सीडीओ ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर कायाकल्प योजना की प्रगति देखी और विभिन्न कक्षाओं के छात्रों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
ग्रामवासियों ने जल जीवन मिशन के तहत पानी की आपूर्ति बाधित होने की समस्या भी रखी, जिस पर सीडीओ ने संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्मित आरआरसी सेंटर का निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी अमावां को इसके सुचारू संचालन के निर्देश दिए गए।
चौपाल के उपरांत उन्होंने कान्हा गौवंश बिहार त्रिपुला का निरीक्षण कर गौशाला में पशुओं के भरण-पोषण एवं ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त (श्रम एवं रोजगार) प्रमोद सिंह चन्द्रौल, खंड विकास अधिकारी सन्दीप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अमावां, पूर्ति निरीक्षक, सहकारिता विभाग के अधिकारी, लघु सिंचाई एवं राजस्व विभाग के कार्मिक सहित ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे।
सीडीओ ने ग्राम चौपाल में सुनी जनसमस्याएं





