ऊंचाहार (रायबरेली)। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव जितेन्द्र द्विवेदी ने जिला गंगा समिति की बैठक के दौरान तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विकास अधिकारी (सीडीओ) को सौंपा। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, रायबरेली में आयोजित की गई, जिसमें वे विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए। सचिव द्विवेदी ने बताया कि ऐतिहासिक गोकना घाट पर न केवल रायबरेली, बल्कि सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान एवं पूजा-अर्चना करने आते हैं। समिति द्वारा प्रतिदिन आरती तथा धार्मिक पर्वों एवं पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर महाआरती का आयोजन किया जाता है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा गोकना घाट पर पक्के घाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ आवश्यक व्यवस्थाएँ अभी भी अधूरी हैं। इसी क्रम में समिति ने तीन प्रमुख मांगें रखीं—
- आरती स्थल का सुव्यवस्थित निर्माण,
- महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की उपयुक्त व्यवस्था,
- पक्के घाट के सामने मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग लगवाना, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
समिति का कहना है कि इन व्यवस्थाओं के पूरा होने से गोकना घाट आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।





