♦ जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
हाथरस। कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में हाथरस सांसद एवं सदर विधायिका अंजुला माहौर मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने फरियादियों की समस्याएँ सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार के समाधान दिवस में मंगलमुखी समाज के दोनों पक्ष अपना पुराना विवाद लेकर पहुँचे। सांसद और विधायक ने दोनों पक्षों की दलीलें विस्तार से सुनने के बाद कोतवाली प्रभारी को मामला जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। सांसद ने बताया कि समाधान दिवस में करीब एक दर्जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में एसडीएम नीरज शर्मा, एडीएम, लेखपाल, कानूनगो सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।





