• Home
  • हाथरस
  • बंधन योजना के तहत बावुलनाथ मंदिर परिसर में विकसित सुविधाओं का लोकार्पण

बंधन योजना के तहत बावुलनाथ मंदिर परिसर में विकसित सुविधाओं का लोकार्पण

नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया उद्घाटन, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर रहे उपस्थित

हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड नंबर 8 स्थित बावुलनाथ मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में बंधन योजना के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने समारोह में भाग लिया। योजना के अंतर्गत मंदिर क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ विकसित की गई हैं।

  • बावुलनाथ मंदिर–जोगिया रोड पर 75–90 वाट क्षमता वाली आधुनिक स्ट्रीट लाइटें 7 मीटर ऊँचे जीआई ऑक्टागोनल पोलों पर स्थापित की गईं, जिससे रात्रि प्रकाश व्यवस्था बेहतर हुई।
  • मंदिर प्रांगण में 12.5 मीटर ऊँचा हाई मास्ट पोल लगाया गया, जिस पर 140–150 वाट की फ्लड लाइटें स्थापित की गई हैं।
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 150 ली./घंटा क्षमता वाला आरओ प्लांट चिलर सहित लगाया गया है, जिससे शुद्ध और ठंडे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।
  • परिसर में जल आपूर्ति सुचारू रखने हेतु 2 एचपी सबमर्सिबल मोटर पंप भी स्थापित किया गया है।

इन सभी विकास कार्यों पर लगभग 30 लाख रुपये की लागत आई है, जिसे नगर पालिका परिषद द्वारा वहन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि नगर के धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाओं का विकास नगर पालिका की प्राथमिकता है। वहीं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने इन कार्यों को जनहित में अत्यंत उपयोगी बताते हुए नगर पालिका का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने नए विकास कार्यों को उपयोगी बताते हुए नगर पालिका के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में सभासद, अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रीय वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top