रायबरेली। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी व पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने सलोन विधानसभा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न स्थानों पर निर्वाचन कार्यों की प्रगति का स्थलीय अवलोकन किया और उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण, मतदाताओं से संपर्क की स्थिति तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुँचे और सभी प्रपत्र 4 दिसम्बर 2025 से पूर्व संकलित कर लिए जाएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी कार्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे हों।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सलोन चंद्र प्रकाश गौतम, संबंधित अधिकारी एवं बीएलओ मौजूद रहे।
प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुंचे: डीएम हर्षिता माथुर





