• Home
  • रायबरेली
  • सेवारत स्वर्णकार संस्थान का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

सेवारत स्वर्णकार संस्थान का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

रायबरेली। सिविल लाइंस स्थित सूर्या सभागार में सेवारत स्वर्णकार संस्थान का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में सामाजिक सेवा, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दो दर्जन विशिष्ट व्यक्तियों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. संजय रस्तोगी ने कहा कि व्यवसाय के साथ-साथ समाज के लोगों को शिक्षा और राजनीति में भी अपनी पहचान बनानी चाहिए। उन्होंने जानकी रस्तोगी, अंशिका सोनी, दृष्टि पांडे, खुशी सोनी एवं लावण्या सोनी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।
संस्थान के संरक्षक एवं शिक्षाविद् शिवनारायण सोनी ने नई पीढ़ी को संस्कारित एवं सेवारत बनाने पर बल दिया। उन्होंने अपने दिवंगत पुत्र आदित्य मोहन सोनी मेधा सम्मान के लिए ₹11,000 की धनराशि प्रदान करने और हाईस्कूल, इंटर, बीए, एमए के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा की।
पूर्व प्रधान एवं संरक्षक भौमेश कुमार ने कहा कि स्वर्णकार समाज परंपरागत आभूषण निर्माण के साथ-साथ व्यापार, तकनीक और नवाचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार ने समाज के लोगों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने राजनीति में समाज की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. वी.के. रस्तोगी ने की तथा संचालन गोविन्द सोनी ने किया। अतिथियों के प्रति आभार प्रमोद कुमार वर्मा ने व्यक्त किया।
समारोह में डा. सियाराम वर्मा, अमित वर्मा, केदारनाथ सोनी सहित अनेक वक्ताओं ने समाजोपयोगी विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समारोह में आकाशवाणी लखनऊ के लिए अवधी गायन हेतु चयनित दृष्टि पांडे को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top