हाथरस। मुरसान के मथुरा रोड स्थित कंचना फाटक के पास शनिवार रात सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जयपाल सिंह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुँची और उन्हें मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हाथरस जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुँच गए। जयपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्य समाप्त करने के बाद वे अपने निवास, लक्ष्मी नगर (मथुरा) लौट रहे थे। मुरसान पार करते ही कंचना फाटक के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में यह चर्चा भी तेज हो गई है कि जिलाधिकारी द्वारा हाल ही में जारी निर्देशों में सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर ही रहने तथा बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पर भी लागू था, अथवा वे पूर्व अनुमति लेकर मुख्यालय से बाहर गए थे। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।





