• Home
  • हाथरस
  • हाथरस में चोरी का बड़ा गैंग बेनकाब

हाथरस में चोरी का बड़ा गैंग बेनकाब

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस, कोतवाली हाथरस पुलिस और एंटी थैफ्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया गया। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। बरामद सामान में तीन कट्टे कॉस्मेटिक सामग्री, दो एलईडी टीवी, एक मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर, दो इन्वर्टर, चार बैटरियां, बारह साड़ियां, एक पेटी स्ट्रिंग कोल्डड्रिंक, दो ड्रिल मशीनें, एक कटर मशीन, रिंच, पेचकस, प्लास, तीन मोटरसाइकिलें और एक ई-रिक्शा शामिल हैं।

चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश किंदौली की तरफ से रूहेरी पुलिस चौकी की ओर किसी वारदात की फिराक में जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर 25 नवंबर 2025 को चालाकी से घेराबंदी कर पुलिस टीमों ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गैंग बनाकर दिन में दुकानों व बंद घरों की रेकी करते थे और रात में ताले तोड़कर या छत की पटिया हटाकर चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे। चोरी का सामान वे सस्ते दाम पर बेचकर आपस में बांट लेते थे।

अभियुक्तों ने हाथरस गेट, कोतवाली और मुरसान थाना क्षेत्रों में कॉस्मेटिक दुकानों, गोदामों, प्राइमरी स्कूल, मोटरसाइकिल शोरूम, कैफे, बिल्डिंग मैटेरियल दुकान, इलेक्ट्रिक शोरूम और परचूनी दुकानों में चोरी की कई वारदातों को कबूल किया। इसके अलावा यह गिरोह वाहनों और टेंपो की बैटरियां चोरी करने में भी सक्रिय था।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि चोरी का कुछ सामान उनके एक अन्य साथी लवली के पास है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने घटनाओं का अनावरण कर बरामदगी सुनिश्चित की है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top