
चन्दौली। नौगढ़ क्षेत्र स्थित अमरा भगवती मंदिर परिसर में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर विराट गोवर्धन पूजा और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्व. मुलायम सिंह यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि स्व. नेता जी सदैव मजलूमों की आवाज रहे। उनके मुख्यमंत्रित्व और रक्षा मंत्री कार्यकाल के निर्णय आज भी लोगों के लिए अनुकरणीय हैं और समाज को निरंतर लाभ पहुँचा रहे हैं। सामान्य परिवार से निकलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले नेता जी समाजवाद की वह धुरी बने, जिनके रास्ते पर चलना आज भी प्रासंगिक है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि उनके बताए मार्ग पर अब उनके सुपुत्र एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरे पीडीए परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे समाजवाद की बगिया और अधिक फल-फूल रही है।
मंच से मौजूद वक्ताओं ने मौजूदा समय में सरकार द्वारा कराए जा रहे SIR को सक्रियता और सावधानी से पूर्ण कराने का आह्वान किया। साथ ही किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल पार्टी को सूचित करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मान पत्र, मेडल और संविधान की पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं आए हुए अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा माल्यार्पण और बाबा अड़गड़ानंद के गमछे रूपी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सांसद छोटेलाल खरवार, सपा जिलाध्यक्ष चन्दौली सत्य नारायण राजभर, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष सोनभद्र संजय यादव, पूर्व विधायक हरिराम चेरो दुद्धी, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड. चकिया, डॉ. गोविन्द यादव, विधानसभा अध्यक्ष चकिया प्रमु नारायण यादव, टोनी खरवार, अमित सोनकर, रमेश यादव, शंकर दादा, राजनाथ यादव, बच्चा यादव उर्फ राम नरेश, अरुण यादव, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवेणी खरवार ने की, जबकि आयोजन मंडल की जिम्मेदारी रामजियावन यादव एड. (विराट गोवर्धन पूजा समिति) ने संभाली। कार्यक्रम का सफल संचालन अचल कुमार सिंह और विवेक यदुवंशी द्वारा किया गया।





