• Home
  • National
  • अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण उत्सव सम्पन्न

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण उत्सव सम्पन्न

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मंगलवार को ऐतिहासिक ध्वजारोहण उत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। मंदिर के मुख्य शिखर पर केसरिया ध्वज फहराए जाने के साथ ही मंदिर निर्माण पूर्णता के एक नए चरण में प्रवेश कर गया। ध्वजारोहण के बाद पूरे परिसर में धार्मिक उत्साह, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास का माहौल छा गया।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं और आगंतुकों ने मंदिर परिसर स्थित विभिन्न पवित्र स्थलों का दर्शन किया। इनमें सप्तमंदिर परिसर प्रमुख आकर्षण रहा, जहाँ महार्षि वशिष्ठ, महार्षि विश्वामित्र, महार्षि अगस्त्य, महार्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से संबंधित मंदिर स्थित हैं। इसके अलावा शेषावतार मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर का भी दर्शन किया गया।

राम दरबार गर्भगृह एवं रामलला गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना सम्पन्न की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और दिव्य आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण उत्सव की झलकियाँ साझा करते हुए इसे भारत की सांस्कृतिक चेतना और एकता के लिए “ऐतिहासिक क्षण” बताया। उन्होंने मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया, जिसे मंदिर निर्माण की पूर्णता का प्रतीक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सप्तमंदिर परिसर, शेषावतार मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर का भी दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राम दरबार एवं रामलला गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।

पूरे आयोजन में भक्ति, संस्कृति और राष्ट्रीय भावना का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने अयोध्या को एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गौरव से भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top