➥ धान खरीद का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्दर किसानों के खातों में हो-डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मंगलवार को महराजगंज तहसील क्षेत्र में स्थित मंडी समिति परिसर और टूक साधन सहकारी समिति में संचालित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और केंद्र पर मौजूद किसानों से सीधे संवाद कर खरीद व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
किसानों से बातचीत में जिलाधिकारी ने तौल, गुणवत्ता परीक्षण, रिकॉर्डिंग, बोरा उपलब्धता और अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की तौल निर्धारित दर पर हो और शासन द्वारा तय सभी सुविधाएँ बिना किसी अवरोध के उपलब्ध कराई जाएँ। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान खरीद का भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में किसानों के बैंक खातों में पहुँचे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर उपलब्ध तौल उपकरणों, भंडारण व्यवस्था और रिकॉर्ड रजिस्टरों की भी जांच की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार किसान हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसानों को किसी भी स्तर पर परेशान नहीं किया जाएगा। यदि किसी केंद्र पर कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो किसान तुरंत सक्षम अधिकारियों को सूचित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान बिना किसी परेशानी के अपना धान बेच सकें। उन्होंने यह भी बताया कि औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, जिससे व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, डीएफएमओ सोनी गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।





