रायबरेली में रोजगार मेला 29 को

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रायबरेली में 29 नवम्बर 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई प्रमुख कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी। इसमें Padget Electronics Pvt. Ltd. Noida (U.P.), Dixon Electro Appliance Pvt. Ltd. Noida (U.P.), Elentec India Ltd. Noida (U.P.) और VeeGee Automotives, पिरथला (हरियाणा) जैसी कंपनियाँ शामिल होंगी।

मेले में जॉब और वर्कमेनशिप श्रेणी के तहत 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, MMV, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक तथा अन्य इंजीनियरिंग ट्रेडों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। पात्रता के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।

आईटीआई ट्रेडों के लिए वेतनमान 16,625 से 21,988 रुपये प्रतिमाह तथा B.Tech/Diploma/10th/12th/DDUGKY/PMKVY के अभ्यर्थियों के लिए वेतन 15,000 से 21,988 रुपये प्रतिमाह रखा गया है। इसके साथ ही कंपनी के नियमों के अनुसार अन्य सुविधाएँ, कैंटीन सुविधा, वर्दी व जूते भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएँगे।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना संक्षिप्त बायोडाटा, सभी अंकपत्रों व तकनीकी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी तथा पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (यदि उपलब्ध हो) के साथ प्रातः 09:00 बजे से 3:00 बजे के बीच मेले में उपस्थित हो सकते हैं। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top