ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR–विशेष सारांश पुनरीक्षण) की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए उपजिलाधिकारी (SDM) राजेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को अचानक फील्ड निरीक्षण किया। वे सवैया राजे गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ संख्या 271, 272, 280 और 281 का औचक निरीक्षण कर कार्यों की वास्तविक स्थिति की जांच की।
निरीक्षण के दौरान SDM ने बूथों पर रखे रिकॉर्ड रजिस्टर, विभिन्न फॉर्म, दावे–आपत्तियों की फाइलें, अपडेटेड दस्तावेज और प्रगति रिपोर्ट को विस्तार से जांचा। उन्होंने कर्मचारियों से लंबित SIR मामलों की जानकारी ली और सभी रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से अपलोड करने के निर्देश दिए।
बीएलओ द्वारा घर–घर किए जा रहे सत्यापन, नई मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया, तथा दावों–आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति पर भी उन्होंने विस्तृत पूछताछ की। SDM ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ होती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कर्मचारियों को समयबद्ध व सुचारु तरीके से कार्य पूरा करने, दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रखने और प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि देरी या लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे।





