• Home
  • रायबरेली
  • प्रदेश महामंत्री संजय राय ने एसआईआर व स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर की बैठक

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने एसआईआर व स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर की बैठक

रायबरेली। जिला कार्यालय अटल भवन में स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव एवं एस.आई.आर. (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए संजय राय ने बताया कि पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर बीएलए-1 और बीएलए-2 की टीम गठित की गई है, जो बीएलओ के साथ मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोर कमेटियां लगातार समीक्षा बैठकें कर रही हैं और समस्याओं के समाधान पर कार्य किया जा रहा है। उनका कहना था कि भाजपा का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे तथा फर्जी मतदाताओं को सूची से बाहर किया जाए।

बैठक को भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (अवध क्षेत्र) जितेंद्र सिंह, अमित गुप्ता और राजीव मिश्रा ने भी संबोधित किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह ने किया।

बैठक में जिला महामंत्री शरद सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, दलबहादुर सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला मंत्री विजय सिंह, राघवेंद्र पांडेय, मुकेश गुप्ता, गौरव रस्तोगी, वीरेंद्र सिंह, अनुज मौर्या, अभिषेक वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा अवस्थी, वीरेंद्र गौतम, रविंद्र सिंह, कमलेश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष एवं पोलिंग स्टेशन प्रमुख सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top