• Home
  • हाथरस
  • 28 नवंबर को हाथरस में आयोजित होगा रोजगार मेला

28 नवंबर को हाथरस में आयोजित होगा रोजगार मेला

हाथरस। जिला सेवायोजन कार्यालय हाथरस की ओर से 28 नवंबर को सेवायोजन कार्यालय परिसर, श्यामकुंज आगरा रोड में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले का समय प्रातः 10 बजे से है।

रोजगार मेले में कुल 5 कंपनियां लगभग 110 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से करेंगी। मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर 28 नवंबर को निर्धारित स्थान पर अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपि, दो फोटो और बायोडाटा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों।

पंजीकरण प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को पोर्टल पर साइनअप/लॉगिन कर जॉबसीकर विकल्प चुनना होगा। सभी विवरण भरकर सबमिट करने के बाद प्राप्त ओटीपी का वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड से साइन-इन कर व्यक्तिगत जानकारी, पता, फिजिकल डिटेल, करियर प्रोफाइल, शैक्षिक योग्यता, भाषा, अनुभव और कौशल से संबंधित सभी विकल्प पूरा कर डॉक्यूमेंट अपलोड करें। सबमिट और लॉक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top