• Home
  • हाथरस
  • पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अगसोली में मॉडल यूथ ग्राम सभा का सफल आयोजन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अगसोली में मॉडल यूथ ग्राम सभा का सफल आयोजन

हाथरस। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अगसोली में मॉडल यूथ ग्राम सभा का भव्य और सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, जनसरोकार की समझ, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी तथा विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह और उपप्राचार्य सुदेश कुमार तोमर ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

ग्राम सभा के दौरान छात्रों ने सड़क, शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सुरक्षा सहित स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की और समाधान सुझाए। इस गतिविधि ने छात्रों की नेतृत्व, संवाद और निर्णय क्षमता को मजबूत किया।

मुख्य अतिथि ने ग्राम विकास और सामाजिक भागीदारी पर प्रेरक विचार व्यक्त किए, जबकि विशिष्ट अतिथि अशोक जादौन ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की और प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह ने सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गजराज सिंह ने किया तथा संयोजन शिक्षक अरविंद कुमार भाटी और सत्यभान सिंह ने किया। आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top