हाथरस। संविधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राघव ने कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। उन्होंने कर्मियों को मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ, जिसमें सभी चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संविधान की प्रधान अनुच्छेद प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया और संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया।
थाना प्रभारी सतेंद्र राघव ने कहा कि भारत का संविधान राष्ट्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है, जो प्रत्येक नागरिक को समान अवसर प्रदान करता है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता, कानून के सम्मान और अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।





