चन्दौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य तेजी से किया जा रहा है। बीएलओ, सुपरवाइजर, अनुदेशक, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित अन्य कार्मिकों ने आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप SIR फॉर्म का डिजिटाइजेशन समय से पूर्व पूरा कर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि SIR फॉर्म का पूर्ण डिजिटाइजेशन निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़, पारदर्शी एवं सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कार्यों में सटीकता, समयबद्धता एवं तकनीक का प्रभावी उपयोग अनिवार्य है। समय से पहले 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करना टीमवर्क और प्रशासनिक कार्यकुशलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
जिलाधिकारी ने सभी आठ कार्मिकों को बधाई दी और उनकी मेहनत, जिम्मेदारी एवं सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी सभी अधिकारी-कर्मचारी इसी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करते हुए जनपद को अग्रिम पंक्ति में बनाए रखेंगे। यह प्रशस्ति पत्र बीएलओ एवं अन्य कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य, समयबद्धता और निर्वाचन प्रक्रिया में उनके महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में कर्मचारियों की भूमिका को अहम बताते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी कार्मिकों के कार्य की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने पुनः सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जनपद में SIR फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ सम्पन्न किया जाए।
इन कार्मिकों को सौंपा गया प्रशस्ति पत्र
- शांति देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, विधानसभा 380 – मुगलसराय
- रीता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, विधानसभा 380 – मुगलसराय
- राधिका उपाध्याय, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, विधानसभा 382 – सैयदराजा
- बिंदु देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, विधानसभा 382 – सैयदराजा
- गोविंद, पंचायत सहायक, विधानसभा 381 – सकलडीहा
- सुजीत कुमार यादव, पंचायत सहायक, विधानसभा 381 – सकलडीहा
- चंदा सिंह, अनुदेशक, विधानसभा 383 – चकिया (अ.जा.)
-
सर्वेश कुमार सिंह, ग्राम रोजगार सेवक, विधानसभा 383 – चकिया (अ.जा.)





