रायबरेली। ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल द्वारा संचालित कपड़ा बैंक सुपरमार्केट जरूरतमंद, गरीब, निराश्रित और बेसहारा लोगों के लिए लगातार सहारा बना हुआ है। यहां लोगों को तन ढकने के लिए मुफ्त में वस्त्र उपलब्ध कराए जाते हैं, वहीं सर्दी के मौसम में दानदाताओं द्वारा दिए गए ऊनी कपड़े भी वितरित किए जाते हैं ताकि गरीबों को ठंड से राहत मिल सके।
मंडल अध्यक्ष व व्यवस्थापक राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि कपड़ा बैंक की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी और यह पिछले 10 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहा है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि वे अपनी आवश्यकता से अधिक ऊनी वस्त्र जरूरतमंद और असहाय लोगों को दान करें, जिससे बढ़ती ठंड से उन्हें राहत दी जा सके।
कपड़ा बैंक प्रतिदिन संचालित रहता है और बड़ी संख्या में एकत्र किए गए ऊनी कपड़ों को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर वितरित किया जाता है। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गरीब और निराश्रितों के लिए भोजन की व्यवस्था भी पिछले 15 वर्षों से लगातार की जा रही है।
मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश चैनानी ने जानकारी दी कि ठंड के मौसम को देखते हुए 1 दिसंबर से रात्रिकालीन भंडारे के वितरण का समय रात 8:30 बजे कर दिया गया है।
इस अवसर पर राजू अग्रवाल, दिलीप वाधवानी, योगेंद्र नाथ पांडे, राजेंद्र अग्रहरि, पंकज मिश्रा, गंगेश चौरसिया, राम सजीवन सविता, महेश राजपाल, जयप्रकाश जीवनानी, विकास साव, रामराज गिरी, राम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रकाश हसानी, महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित रहे।





