• Home
  • रायबरेली
  • नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे रायबरेली

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे रायबरेली

रायबरेली। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज, 01 दिसंबर 2025, प्रयागराज/प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर रायबरेली पहुंचेंगे। मंत्री का यह दौरा ऊर्जा उपभोक्ताओं को राहत देने वाली नई सरकारी पहल बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के शुभारंभ और उसकी समीक्षा को समर्पित होगा।

जनपद आगमन के बाद मंत्री ऊंचाहार स्थित सब स्टेशन में आयोजित बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह योजना ऊर्जा उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक राहत प्रदान करने तथा बकाया बिलों के निस्तारण की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। कार्यक्रम में मंत्री जनसमुदाय, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ योजना के लाभ एवं क्रियान्वयन की रूपरेखा भी साझा करेंगे।

प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए ऊर्जा एवं विकास क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी नीतियां लागू की जा रही हैं। रायबरेली का यह दौरा ऊर्जा उपभोक्ताओं को सीधे राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अपने प्रवास के दौरान मंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top