रायबरेली। लखनऊ में 25 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित भारत स्काउट एंड गाइड्स की डायमंड जुबली एवं 19वीं नेशनल जंबूरी में रायबरेली का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम में गाइड संभाग को उत्तर प्रदेश की ओर से गेट निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें प्रदेश ने ए ग्रेड हासिल करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रायबरेली की जिला ट्रेनिंग कमिश्नर डॉ. साधना शर्मा ने सब कैंप चीफ 33 की भूमिका निभाते हुए उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, केरल और वेस्टर्न रेलवे सहित पाँच राज्यों में समन्वय की जिम्मेदारी संभाली। वहीं निरुपमा बाजपेई ने सब कैंप 25 और वंदना श्रीवास्तव ने सब कैंप 31 की चीफ के रूप में कार्य किया।
जंबूरी के दौरान किए गए कार्यों और समन्वय को देखते हुए नेशनल हेड क्वार्टर (एनएचक्यू) ने सभी अधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रायबरेली टीम के योगदान को सराहा गया और गेट निर्माण श्रेणी में मिले उच्च मूल्यांकन को उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।





