सलोन, रायबरेली। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एआरपी गौरव शर्मा और कृष्ण कुमार वैश्य ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक मो. इस्माइल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने कहा कि विज्ञान वर्तमान युग की आधारशिला है और इसी के माध्यम से मानव निरंतर तरक्की के पथ पर अग्रसर है।
शिक्षिका प्रियंवदा पांडेय ने बताया कि लिखित परीक्षा और मौखिक क्विज में सफल छात्रों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। चयनित विद्यार्थियों में क्विज के लिए अंशी, दिव्या, कोमल, गुड़िया और हिमांशी का चयन हुआ, जबकि मॉडल निर्माण के लिए शिवा, गौरी, मीना, पलक और शशि चुने गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की आयोजक एवं राज्यपाल पुरस्कृत डॉ. साधना शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मो. आजम, गयामणि पाल, अनुज प्रताप सिंह, शायमा खान, छाया सिंह, राजेश मिश्रा, नरेंद्र कुमार सिंह, मदन लाल वैश्य, नागेंद्र कुमार, विवेकानंद पांडेय, रमेश मौर्य, कुलदीप, सबीहुल हसन, प्रभाकर पटवा, सत्य प्रकाश भारती सहित विद्यालय परिवार की साफिया बानो, तबस्सुम जहां, माधुरी लता, रीता और मो. मैसर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।





