• Home
  • रायबरेली
  • ऊंचाहार क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएँ सुन रहे कांग्रेस नेता अतुल सिंह

ऊंचाहार क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएँ सुन रहे कांग्रेस नेता अतुल सिंह

रायबरेली। प्रदेश सचिव कांग्रेस एवं ऊंचाहार के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के पूरे लोधन, जलालपुर धई, मटियारा, रसूलपुर, हजरतपुर, धीरनपुर, कोलिया का पुरवा, ककोड़ा, कूढा चक शगुनपुर, एकला, तारापुर, कल्याणपुर वेती, गुरुदिन पुरवा सहित कई गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने एस.आई.आर (विशेष गहन पुनरीक्षण) में विशेष सतर्कता बरतने की अपील भी की।

अतुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और क्षेत्रीय विधायक जनता की समस्याओं से बेखबर हैं। उन्होंने कहा कि गौरा ब्लॉक के कछार क्षेत्र में सड़क, नाली और स्वच्छ जल की भारी कमी है, जिससे लोग परेशान हैं। किसानों को आवारा पशुओं से हो रही दिक्कत पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की।

एस.आई.आर के संदर्भ में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बी.एल.ओ से मिलकर अपना एवं अपने परिवार का नाम सही रूप से मतदाता सूची में जुड़वाएँ। उन्होंने आरोप लगाया कि मतों में कटौती की शिकायतें बढ़ रही हैं और सावधानी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम जनता की समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्षरत हैं। जनता का समर्थन उन्हें लगातार मिल रहा है और उनकी चौपालों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

चौपाल में पूर्व डिप्टी एसपी आर. एन. गौतम, जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, मेराजुल हसन, अमर यादव, राम प्यारे जायसवाल, बबलू सिंह, विपिन दिवाकर, गुड्डू अवस्थी, विकास दिवाकर, सोनू सिंह, गोलू अग्रहरि, भोला साहू, शर्मिला सरोज, सीमा सरोज, रवि सिंह, विश्राम यादव, संजीव सोनी, महेश गुप्ता, सुजीत गौतम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top