• Home
  • National
  • बीबीएयू ने प्राप्त किया राष्ट्रीय गौरव

बीबीएयू ने प्राप्त किया राष्ट्रीय गौरव

♦ आउटलुक इंडिया की रैंकिंग में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 8वां स्थान
लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध नवाचार, तथा समावेशी शिक्षा व्यवस्था के बल पर राष्ट्रीय पटल पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान आउटलुक इंडिया द्वारा वर्ष 2025 के लिए जारी ‘भारत के शीर्ष 20 केंद्रीय विश्वविद्यालय’ की सूची में बीबीएयू ने देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 8वां स्थान प्राप्त किया है, जो विश्वविद्यालय के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है। यह रैंकिंग अकादमिक गुणवत्ता, फैकल्टी स्टूडेंट अनुपात, शोध प्रकाशनों, प्लेसमेंट प्रदर्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र संतुष्टि, और सामाजिक प्रभाव जैसे विविध मापदंडों पर आधारित थी, जिनमें बीबीएयू ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और इसे समस्त विश्वविद्यालय परिवार के आपसी सहयोग और मेहनत का परिणाम बताया।
              इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह रैंकिंग हमारे समर्पित शिक्षकों, अनुसंधानकर्ताओं, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सतत प्रयासों का परिणाम है। बीबीएयू हमेशा से गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आने वाले समय में हम इस स्तर को और ऊँचाई तक ले जाने हेतु कार्य करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय केवल अकादमिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समाजिक उत्तरदायित्व, पर्यावरण जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और विविधता को प्रोत्साहित करने वाले प्रयासों के माध्यम से भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रहा है।
               विश्वविद्यालय ने कुल 1000 में से 911.44 अंक हासिल किए, जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध क्षमता, इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक सहभागिता को दर्शाते हैं। रैंकिंग के विभिन्न मापदंडों में बीबीएयू ने शानदार प्रदर्शन किया। शैक्षणिक एवं शोध उत्कृष्टता (Academic & Research Excellence) में 400 में से 384.56 अंक, जो दर्शाता है कि विश्वविद्यालय की शिक्षण और शोध प्रणाली अत्यंत सशक्त है। उद्योग सहभागिता एवं प्लेसमेंट (Industry Interface & Placement) में 200 में से 189.47 अंक, जो विद्यार्थियों को उद्योग जगत से जोड़ने की प्रभावशाली पहल का परिणाम है। बुनियादी ढांचा एवं सुविधाएं (Infrastructure & Facilities) में 150 में से 134.88 अंक, जो विश्वविद्यालय की आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों की गुणवत्ता को दर्शाते हैं। प्रशासन एवं विस्तार गतिविधियां (Governance & Extension) श्रेणी में 150 में से 127.99 अंक, जिससे प्रशासन की पारदर्शिता और विस्तार कार्यों की प्रभावशीलता स्पष्ट होती है और विविधता एवं सामाजिक पहुंच (Diversity & Outreach) में 100 में से 74.54 अंक, जो यह सिद्ध करता है कि बीबीएयू विविधता, समावेशिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी सजग है। इन सभी श्रेणियों में मिले उत्कृष्ट अंकों के आधार पर बीबीएयू का यह 8वां स्थान न केवल इसकी राष्ट्रीय पहचान को और सुदृढ़ करता है, बल्कि इसे शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करता है।
              विश्वविद्यालय ने शिक्षण के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी विशिष्ट पहचान बनाई है। संकाय सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में शोधपत्रों का प्रकाशन, उद्योगों से सहयोग, और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न प्रकल्पों ने इस रैंकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीबीएयू की पुस्तकालय सेवाएं, स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, तकनीकी संसाधन और विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्तियाँ शिक्षा को सर्वसुलभ और प्रभावशाली बनाने में सहायक रही हैं।
             रैंकिंग में शामिल अन्य प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बीच बीबीएयू का शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करना इस बात का संकेत है कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा परिदृश्य में तेजी से प्रगति कर रहा है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं करियरोन्मुख शिक्षा प्रदान करने के अपने मिशन में अग्रसर है। यह सफलता न केवल बीबीएयू समुदाय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
यह जानकारी पीआरओ डॉ0 रचना गंगवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top