आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि 15 अगस्त के दिन हर ओर स्वच्छता की झलक दिखाई दे, जिससे राष्ट्र के गौरवपूर्ण पर्व को स्वच्छ वातावरण में मनाया जा सके। इस क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आगरा मण्डल द्वारा ईदगाह स्टेशन और प्लेटफॉर्म, ईदगाह कॉलोनी पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ईदगाह स्टेशन से प्रारम्भ होकर ईदगाह रेलवे कॉलोनी होते हुये पुनः स्टेशन पर समाप्त हुई । रैली का उद्देश्य रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों एवं सामान्य जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। उक्त रैली में मण्डल के स्काउट, गाइड,रोवर, रेंजर सहित 40 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखना, कर्मचारियों और यात्रियों में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के साथ मंडल के शाखा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी स्वच्छता रैली
Releated Posts
