• Home
  • रायबरेली
  • 452 दिव्यांगजनों को 896 सहायक उपकरण वितरित किए

452 दिव्यांगजनों को 896 सहायक उपकरण वितरित किए

रायबरेली। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज, रायबरेली में दिव्यांगजनों हेतु एडिप योजनान्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, और मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में 452 दिव्यांगजनों को कुल 896 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें 66 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 197 ट्राईसाइकिल, 57 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 404 बैसाखी, 61 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 03 सी.पी. चेयर, 04 ब्रेल केन, 23 सुगम्य केन, 77 श्रवण यंत्र (कान की मशीन) और 01 टी.एल.एम. किट इत्यादि शामिल थे।

आयोजित शिविर में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है। एलिम्को के सहयोग से जनपद में जरूरतमंद दिव्यांगजन को उपयुक्त उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में कराए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने सम्बोधन में बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से विकास खण्डवार परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में कुल 452 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया, जिनमें विकास खण्ड बछरावां से 118, सरेनी से 137, शिवगढ़ से 72, और हरचंदपुर से 125 लाभार्थी शामिल थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण नहीं हो पाया है, उनका भी पंजीकरण कर उपकरण शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी/दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण संजीव कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top