युवा देश का भविष्य: अतुल सिंह

रायबरेली। लेखनशाला द्वारा आज आयोजित “दौड़ प्रतियोगिता” उत्साह, प्रतिस्पर्धा और ऊर्जा से भरपूर माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल सिंह (प्रदेश सचिव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार) रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “युवा शक्ति किसी भी समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। इस प्रकार के आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करते हैं। लेखनशाला द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायक है।” विशिष्ट अतिथि के रूप में देशराज यादव (जिला पंचायत सदस्य, राही तृतीय), सौरभ सिंह यादव (भावी जिला पंचायत सदस्य, राही तृतीय) तथा विपिन सिंह पटेल (ग्राम प्रधान, इकौना) उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। संस्था के संस्थापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “लेखनशाला केवल साहित्य की नहीं, बल्कि प्रतिभा, खेल, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास की भी धारा है। हमारा उद्देश्य है कि गांव और छोटे कस्बों के युवा भी अवसरों की मुख्यधारा में शामिल हों।”


विजेता सूची और पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

वर्ग स्पर्धा प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
बालक वर्ग 1600 मीटर अविनाश सिंह शनि शुभम यादव
बालक वर्ग 400 मीटर चंदन पटेल युवराज रितिक
बालिका वर्ग 400 मीटर पारुल खुशी मांसी
  • प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

  • तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को लोअर, टी-शर्ट, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रदीप प्यारे ने कहा कि, “संघर्षों के साए में इतिहास हमारा पलता है, जिस ओर जवानी चलती है उसी ओर जमाना चलता है।” उन्होंने संस्था के आगामी कार्यक्रमों और उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। इस सफल आयोजन में जगन्नाथ सिंह, अजय प्रताप सिंह, राज सिंह, बृजेश पटेल, दलबहादुर यादव, विकास यादव, सुनील, अमित, लकी सिंह, शुभम्, गुड्डू, निर्भय, सुरेन्द्र, अनुज आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top