➥ आईआईटी गांधीनगर बना राज्य का पहला आधुनिक, युवा-केंद्रित जेन-Z पोस्ट ऑफिस
गांधीनगर। भारतीय डाक विभाग ने आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुजरात का पहला जेन-Z थीम आधारित नवीनीकृत डाकघर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर परिसर में शुरू किया। यह पहल देशभर में शैक्षणिक परिसरों में स्थित डाकघरों को आधुनिक, विद्यार्थियों के अनुकूल और तकनीकी सुविधाओं से लैस बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के मार्गदर्शन में 15 दिसंबर तक देशभर के 46 परिसर-आधारित डाकघरों का नवीनीकरण किया जा रहा है।
इस आधुनिक जेन-Z पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन 5 दिसंबर 2025 को गुजरात परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल गणेश वी. सावळेश्वरकर एवं आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. रजत मूना ने संयुक्त रूप से किया। महाप्रबंधक (वित्त) डॉ. राजीव कांडपाल और उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस मौके पर ‘IITGN: गुजरात का प्रथम Gen Z विषयक डाकघर’ पर आधारित विशेष आवरण और डाकघर का स्थायी चित्रात्मक विरूपण भी जारी किया गया।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सावळेश्वरकर ने कहा कि आईआईटी गांधीनगर डाकघर को युवाओं की रचनात्मकता, उनकी तकनीकी जरूरतों और आधुनिक सोच को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसका संपूर्ण डिज़ाइन जेन-Z संस्कृति को दर्शाता है। इस पुनर्कल्पन में आईआईटी के छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई—दीवार चित्रों, आंतरिक सज्जा और थीम को उनके सुझावों के आधार पर आकार दिया गया, जिससे यह डाकघर एक विशिष्ट युवा पहचान प्रस्तुत करता है।
आईआईटी निदेशक प्रो. रजत मूना ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम छात्रों को डाक विभाग की सेवाओं से और अधिक जोड़ने में सहायक होगा। डाकघर में छात्रों द्वारा तैयार “ट्री ऑफ लाइफ ऑफ IITGN” भित्ति-चित्र परिसर में मौजूद पक्षियों की विविधता को दर्शाता है और संस्थान की जीवंत पारिस्थितिकी का प्रतीक है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जेन-Z पोस्ट ऑफिस में वाई-फाई, कैफेटेरिया, मिनी-लाइब्रेरी, पार्सल सेवाएं, ज्ञान पोस्ट, पैकेजिंग सुविधा, फिलेटली, बचत योजनाएं, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, छात्रों के लिए स्पीड पोस्ट में छूट और क्यूआर-आधारित डिजिटल भुगतान जैसी कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ये सुविधाएं इसे देश के सबसे आधुनिक शैक्षणिक परिसर-आधारित डाकघरों में शुमार करती हैं।
कार्यक्रम में आईआईटी के छात्रों और संकाय सदस्यों को डाकघर के डिज़ाइन व अवधारणा में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर निदेशक डाक सेवा सुरेख रेघुनाथेन, प्रवर अधीक्षक पियूष रजक, गांधीनगर के प्रवर डाक अधीक्षक शिशिर कुमार, डिप्टी अधीक्षक एम. एम. प्रजापति, सहायक निदेशक वी. एम. वहोरा, रितुल गांधी, सहायक डाक अधीक्षक एच. एन. कंतार, पोस्टमास्टर सिंतु कुमार जैसवाल सहित अनेक अधिकारी एवं आईआईटी गांधीनगर के प्रोफ़ेसर अभय राज गौतम, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. हरमीत सिंह, रजिस्ट्रार प्रेम कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।





