• Home
  • रायबरेली
  • नौसेना दिवस पर पूर्व नौसैनिकों ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

नौसेना दिवस पर पूर्व नौसैनिकों ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

रायबरेली। नौसेना दिवस के अवसर पर रायबरेली के पूर्व नौसैनिकों ने शहर के एक होटल में एक भव्य और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया। दर्जनों पूर्व नौसैनिक एकत्र हुए और अपने नौसेना सेवा काल के अनुभव साझा कर नई पीढ़ी को देशसेवा की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय नौसेना की परंपरा के अनुसार केक काटकर की गई। इसके बाद पूर्व सैनिकों ने मंच पर आकर अपने नौसेना जीवन के अनुभव, चुनौतियाँ और गौरवपूर्ण क्षणों को पूरे उत्साह के साथ साझा किया। कई पूर्व नौसैनिक भावुक भी हो उठे जब उन्होंने समुद्र में बिताए कठिन दिनों और देश की रक्षा में निभाई अपनी भूमिकाओं का उल्लेख किया। ऑनरेरी लेफ्टिनेंट उमा शंकर ने कहा कि पहले की तुलना में आज की नौसेना आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। उन्होंने बताया कि जहाजों से लेकर हथियारों तक हर क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है, लेकिन सैनिक का जज़्बा और देशभक्ति आज भी पहले जैसी ही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेवल वेटरन धीरेंद्र सिंह, एसजेएस पब्लिक स्कूल के पीआरओ मनोज शर्मा, आरबी सिंह, श्याम भवन सिंह, आबकारी निरीक्षक कुलदीप बहादुर सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, आरपी सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के विप्लव श्रीवास्तव, दीपक कुमार मिश्रा, शैलेंद्र दीक्षित, दिलीप कुमार, सत्येंद्र सिंह सहित कई पूर्व नौसैनिकों ने अपने रोचक अनुभव और रिटायरमेंट के बाद के जीवन से जुड़े किस्से साझा किए।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि नौसेना ने उन्हें अनुशासन, टीमवर्क और कठिन परिस्थितियों में दृढ़ रहने की सीख दी, जो आज उनके नागरिक जीवन में भी उपयोगी साबित हो रही है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के परिवारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों और महिलाओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें अपने परिजनों के समर्पण और योगदान को समझने का अवसर मिलता है।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों और आयोजकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पूरे समारोह में देशभक्ति के नारे और तालियों की गूंज सुनाई देती रही। यह कार्यक्रम वरिष्ठ नौसैनिक धीरेंद्र सिंह की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मनोज शर्मा, आरबी सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीपक कुमार मिश्रा और दिलीप कुमार ने महीनों की तैयारी के बाद इसे सफल रूप दिया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह के साथ नौसेना दिवस मनाया जाता रहेगा, ताकि युवा पीढ़ी में देशसेवा और सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top