हाथरस। अटेवा पेंशन बचाओ मंच हाथरस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुरानी पेंशन संकल्प दिवस मनाते हुए 2016 में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज में शहीद हुए डॉ. रामाशीष सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
अटेवा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल ने कहा कि डॉ. रामाशीष की शहादत सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है और पुरानी पेंशन बहाल होने तक संघर्ष जारी रहेगा। जिला महामंत्री रवि कांत वर्मा ने बताया कि अटेवा हर वर्ष 7 दिसंबर को शहीद दिवस के रूप में मनाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 2016 में हुए लाठीचार्ज के दौरान डॉ. सिंह ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था।
कार्यक्रम में रौदास कुमार, अनीता भारती, विमलेश कुमारी, संध्या शर्मा, कपिल कुमार, योगेश बागड़ी सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।





