• Home
  • हाथरस
  • एएसपी ने थाना सिकंदराराऊ व चौकी सलेमपुर का किया औचक निरीक्षण

एएसपी ने थाना सिकंदराराऊ व चौकी सलेमपुर का किया औचक निरीक्षण

हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाह ने थाना सिकंदराराऊ और चौकी सलेमपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ जे.एस. अस्थाना, प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एएसपी ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों और रजिस्टरों की विस्तृत जांच की।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने लम्बित विवेचनाओं के विधिक निस्तारण में तेजी लाने, वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा हिस्ट्रीशीटर एवं सक्रिय अपराधियों की नियमित चेकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए आगंतुकों की शिकायतों को शालीनता से सुनकर त्वरित निस्तारण और फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए।

मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र में चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को 1090, 181, 108, 1076, 112, 1098, 102 सहित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं और महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। एएसपी ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों और एंटी रोमियो टीम की नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top