रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के ललुवा पुरवा, उमरी और पहलवान वीर बाबा का पुरवा सहित कई गांवों में चौपाल और जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और गहन मतदाता सूची (SIR) में अपना नाम जुड़वाने की अपील की।
अतुल सिंह ने कहा कि SIR फॉर्म को सभी लोग विशेष ध्यान के साथ भरें, ताकि हर eligible व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार उनका परिवार है और वे हमेशा क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे।
क्षेत्रीय विधायक पर जनसुविधाओं को पूरा न कर पाने का आरोप लगाते हुए अतुल सिंह ने कहा कि सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जिसे बचाने के लिए राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को संविधान का सच्चा पहरेदार बताया।
अतुल सिंह ने 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बड़ी रैली की जानकारी देते हुए कहा कि इस रैली को मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संबोधित करेंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए लोग उनसे सीधे बात कर सकते हैं और वे हर समय क्षेत्रवासियों के साथ हैं।
इस मौके पर जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, रामदत्त पांडे, अशोक सिंह, अभय सिंह, राहुल यादव, आशीष नंद, कप्तान सिंह, युवा नेता गोलू अग्रहरि, सतीश परिहार, रवि सिंह, रंजीत कुमार, आशु सिंह, बैजनाथ, अवसान गौतम, प्रवेश चौधरी, विकास यादव, प्रिंस मौर्य, अमरीश लोधी, चंद्रशेखर लोधी, दिनेश गौतम, सचिन यादव, रीता सरोज, सुनीता सरोज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।





