• Home
  • हाथरस
  • नवजात को बोरी में फेंका, गांव में सनसनी

नवजात को बोरी में फेंका, गांव में सनसनी

हाथरस। गांव नगला पतुआ में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। जन्म लेते ही एक नवजात कन्या को बोरी में बंद कर गांव के ही एक ग्रामीण की छत पर फेंक दिया गया। ग्रामीण मदन पाठक के बच्चे जब छत की सफाई करने पहुंचे, तो उन्हें बोरी में नवजात का शव दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दुख का माहौल बन गया। ग्रामीण इस अमानवीय कृत्य की कठोर निंदा कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि नवजात के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस गांव में पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top