रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में जनपद रायबरेली की डलमऊ तहसील ने आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी तथा कहा कि यह सफलता प्रशासनिक टीम की मेहनत, लगन और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।





