हाथरस। नगर की साकेत कॉलोनी निवासी सागर शर्मा को उत्तर प्रदेश दिव्यांग सलाहकार बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है। मनोनयन की सूचना मिलते ही शुभचिंतकों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न संस्थाओं ने उनके आवास पर पहुँचकर पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान जताया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर भी सागर शर्मा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर संघचालक डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि हाथरस से सलाहकार बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलने से जिले के दिव्यांगजनों से जुड़े मुद्दों के समाधान को नई मजबूती मिलेगी। जिला प्रचारक जयकिशोर ने बताया कि सागर शर्मा लंबे समय से दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यरत रहे हैं।
शिक्षक संगठन एकजुट के जिला मंत्री पवन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक दल ने उनके आवास पर पहुँचकर बधाई दी। सामाजिक संगठन जन सेवार्थ मंच के कार्यकर्ताओं ने भी उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
सागर शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला अभिलेखागार प्रमुख हैं और स्वयं दिव्यांग होते हुए भी वर्षों से दिव्यांगजन हितों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वह राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित दिव्यांग सम्मेलन के संयोजक के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।
सम्मान करने वालों में डॉ. पीपी सिंह, भानु, टिंकू राना, पवन शर्मा, शशिकांत यादव, आशीष सेंगर, योगेश बागड़ी, साक्षम पाठक, योगेश पचौरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।





