रायबरेली। आरेडिका चिकित्सालय और ग्लोब हेल्थ रिहेब सेंटर, रायबरेली की विशेषज्ञ टीम द्वारा विशेष बाल मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास मूल्यांकन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य ऐसे बच्चों का विस्तृत परीक्षण करना था, जिन्हें बोलने, सुनने, व्यवहार या विकास संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
कैंप में स्पीच डिले, आइ कॉन्टैक्ट की कमी, संवाद में कठिनाई (Autism), ADHD तथा व्यवहार संबंधी समस्याओं से जूझ रहे अनेक बच्चों का विशेषज्ञों द्वारा आकलन किया गया। अभिभावकों को बच्चों के विकास, व्यवहार प्रबंधन और घर पर अपनाए जा सकने वाले अभ्यासों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। साथ ही स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बिहेवियर थेरेपी और विशेष शिक्षा से संबंधित उच्चस्तरीय परामर्श भी दिया गया।
कैंप में विभिन्न आयु वर्ग के कुल 45 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए, जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका विस्तृत परीक्षण किया। आयोजन से अभिभावकों में जागरूकता बढ़ी और आरेडिका परिवार के लोगों को अपने बच्चों की विकास संबंधी स्थिति का सही मूल्यांकन प्राप्त हुआ।





