रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार रायबरेली में 15 दिसंबर 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में टाटा मोटर्स लखनऊ एवं पंतनगर (उत्तराखंड) के लिए अप्रेंटिसशिप एवं टेंपरेरी ऑपरेटर के कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए फिटर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, टूल एंड डाई मेकर, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, आर.ए.सी., कोपा, मशीनिस्ट, शीट मेटल वर्कर, ट्रैक्टर मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल वाइंडर, मैकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस, पावर इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य ट्रेडों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
अप्रेंटिस के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा वेतन 13,480 रुपये प्रतिमाह देय होगा। वहीं टेम्परेरी ऑपरेटर पद हेतु आयु सीमा 18 से 32 वर्ष और वेतन 14,827 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को कैंटीन सुविधा, वर्दी और जूते भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना संक्षिप्त बायोडाटा, सभी अंकपत्रों एवं तकनीकी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी तथा पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (यदि उपलब्ध हो) के साथ प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।





