• Home
  • रायबरेली
  • अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया, अधिवक्ताओं ने SP को किया सम्मानित

अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया, अधिवक्ताओं ने SP को किया सम्मानित

रायबरेली। अपहृत नाबालिग लड़की को रायबरेली पुलिस ने महज आठ घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई से प्रभावित होकर सेंट्रल बार एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष राकेश तिवारी और महामंत्री योगेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

बताया गया कि सिविल कोर्ट में अधिवक्ता निरंजन पाल की नाबालिग बेटी कल घर से अचानक लापता हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तेजी से जांच शुरू कर अपहृत किशोरी को सुरक्षित बरामद करने के साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार 10.12.2025 को थाना भदोखर में नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना दर्ज हुई थी। इसी दौरान परिजनों को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लड़की को नुकसान पहुँचाने की बात कही गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

जांच में पता चला कि साहिल मौर्या पुत्र विश्वनाथ मौर्या निवासी कंजाहा, थाना सलोन, तथा उसका साथी विकास कुमार पुत्र कृपाशंकर निवासी मिलकियाना पश्चिम, थाना सलोन, ने मिलकर पीड़िता का अपहरण किया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top