• Home
  • रायबरेली
  • एम्स रायबरेली के जनरल सर्जरी विभाग ने मनाया स्थापना दिवस

एम्स रायबरेली के जनरल सर्जरी विभाग ने मनाया स्थापना दिवस

⇒ उल्लेखनीय योगदान के लिए निदेशक ने किया सम्मानित

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली के जनरल सर्जरी विभाग ने 10 दिसंबर 2025 को अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विभाग की स्थापना से अब तक की चिकित्सा सेवाओं, शैक्षणिक उपलब्धियों और सर्जरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति का उत्सव मनाया गया।

जनरल सर्जरी विभाग की शुरुआत अगस्त 2018 में हुई, जिसके साथ बाह्य रोगी सेवाएँ प्रारंभ हुईं। वर्ष 2019 में विभागीय ओपीडी का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कोविड महामारी के बाद जून 2022 में ऑपरेशन सेवाएँ शुरू होने के साथ विभाग ने तीव्र गति से प्रगति की और निरंतर नई उपलब्धियाँ अर्जित कीं।

ऑपरेशन सेवाओं के प्रारंभ से अब तक विभाग द्वारा 2,500 से अधिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई हैं। इनमें पित्ताशय, अग्न्याशय, गुर्दा, थायरॉयड, स्तन रोगों की सर्जरी सहित आपातकालीन एवं ट्रॉमा से संबंधित जीवनरक्षक सर्जरी शामिल हैं। विभाग में व्हिपल प्रक्रिया, बड़ी आंत एवं मलाशय कैंसर की सर्जरी, स्तन एवं थायरॉयड सर्जरी तथा जटिल लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाएँ नियमित रूप से की जा रही हैं, जो इसकी उन्नत विशेषज्ञता का प्रमाण हैं।

सर्जरी विभाग की नींव एम्स के प्रथम फैकल्टी सदस्य डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने रखी। इसके बाद डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव के जुड़ने से विभाग को सशक्त नेतृत्व और नैदानिक दिशा मिली, जिससे उपचार, प्रशिक्षण और अकादमिक गतिविधियों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ।

वर्तमान में विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक राजपूत के नेतृत्व में विभाग निरंतर प्रगति कर रहा है। टीम में डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव (एडिशनल प्रोफेसर व एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट), डॉ. अमित कुमार गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. प्रणभ कुशवाहा (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. अमृतांशु सौरभ (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. शिरीष कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) और डॉ. रौनक मेहरोत्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर) शामिल हैं, जो रोगी देखभाल, प्रशिक्षण और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

विभाग की एक उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धि वर्ष 2023 में एमएस (जनरल सर्जरी) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम बैच की शुरुआत रही, जिसकी ट्रेनिंग इस वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हुई। यह एम्स रायबरेली की शैक्षणिक यात्रा का एक गौरवपूर्ण चरण है।

विभाग अनुसंधान, नवाचार, चिकित्सा शिक्षा और उच्चस्तरीय सर्जरी सेवाओं के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपनी क्षमताओं का विस्तार करता जा रहा है।

स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) अमिता जैन ने विभाग को उसकी उत्कृष्ट सेवाओं, टीमवर्क और रोगी देखभाल में उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top