कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शिवपुराण कथा

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के गांव पूरे कूल्हौर मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में शुक्रवार से धर्म और आस्था की धारा प्रवाहित होने लगी। नौ दिवसीय शिवपुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। यह शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई।

कलश यात्रा में लगभग 200 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर सहभागिता की, जिससे पूरे आयोजन में पवित्रता और भव्यता का वातावरण बना रहा। शोभायात्रा के दौरान डीजे और बैंड-बाजे की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भजन गाते हुए तथा भाव-विभोर होकर नृत्य करते नजर आए। भगवान शिव के जयकारों से पूरा गांव शिवमय हो गया।

शोभायात्रा के स्वागत में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। कथा के आयोजक राजा चौरसिया ने बताया कि शिवपुराण कथा 20 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें भगवान सदाशिव के विभिन्न रूपों और उनकी कल्याणकारी लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया जाएगा।

कथा का वाचन वृंदावन से पधारे कथा वाचक सत्यांशु जी महाराज द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

इस अवसर पर गंगा प्रसाद चौरसिया, हरिशरण सिंह, आजाद चौरसिया, सचिन चौरसिया, राघव, रंजीत मौर्य, अनूप, रॉबिन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top